मीडिया ग्रुप, 13 सितंबर, 2022
बाज़पुर। सुल्तानपुर पट्टी में स्कूली छात्रों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। जिसके बाद स्कूली छात्रों ने युवक की जमकर पिटाई लगा दी।
वही मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने स्कूली छात्रों से युवक को बचा लिया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के समीप उत्तर प्रदेश के ग्राम हसनपुर उत्तरी में खेत के किनारे दो युवक बैठे हुए थे। वही मौके से गुजर रही महिलाओं ने खेत के किनारे बैठे दोनों युवकों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद दोनों युवक भागने लगे, वही एक युवक को सुल्तानपुर पट्टी के रेलवे स्टेशन के समीप स्कूली छात्रों ने पकड़ लिया और युवक को बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई लगा दी।
मारपीट को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहा लोगो ने स्कूली छात्रों के चंगुल से युवक को बचा लिया और युवक को सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
वही जब इस मामले में बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की कोई ऐसी घटना हकीकत में सामने नहीं आई है लोग अफवाहों को हकीकत समझ कर कानून को अपने हाथ में लेने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई तहरीर प्राप्त होगी तो उसके आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।