मीडिया ग्रुप, 06 सितंबर, 2022
किच्छा। स्वo गिरजेश गंगवार इंटर कॉलेज, बरा में सोमवार को प्रधानाचार्य श्री रमा शंकर विशवकर्मा और सभी कक्षाध्यपकगण के साथ एनo सीo सीo समेत सभी कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने बहुत हर उल्लास के साथ शिक्षा दिवस मनाया।
प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद करते हुवे कहा की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत रत्न प्राप्त करने वाले थे। वह स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।
उन्होंने यह भी कहा की 1962-67 के दौरान जब वह भारत के राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा कर रहे थे तब उनके छात्रों और दोस्तों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ” मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय यह मेरे लिए गर्व की बात होगी कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।
इस दौरान राजेन्द्र प्रजापति, मनीष कुमार, ललित चौहान, अरुन गंगवार, शिवा गंगवार,रितु गंगवार, मोनिका, पूजा , फरीन, जोया, दीक्षा, शिवानी, अर्जुन सिंह, पलक, आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे थे ।