मीडिया ग्रुप, 21 जून, 2022
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और इग्जोटिक इंडिया एक बार फिर विवादों में घिर गया है। यह विवाद एक पेंटिंग को लेकर हुआ है। इस पेटिंग में भगवान कृष्ण की तस्वीर को बहुत ही आपत्तिजनक और अश्लील मुद्रा में दिखाया गया है। इस पेटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक साथ नग्न अवस्था में दिखाया गया है।
इस पेटिंग का अब विवाद बढ़ गया है। लोग सोशल मीडिया पर अमेजन बॉयकॉट करने पर जोर दे रहे है। बता दें कि इस समय ट्वीटर पर बॉयकॉट अमेजन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।
अमेजन इंडिया और इग्जोटिक इंडिया में बिक रही इस पेटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक पेड़ के नीचे नग्न अवस्था में दिखाया गया है। अमेजन पर यह पेंटिंग गीता गोविंदा, राधाकृष्णा इन फारेस्ट लव नाम से बेची जा रही है। इस पेटिंग का साइज 12×13 इंच है।
Hindu unity triumphs again! @amazonIN & @exoticindiaart quietly withdraw obscene painting of #ShriKrishna & Radhaji. But this is not enough. Both Amazon & Exotic India must tender unconditional apology & pledge not to hurt sentiments of Hindus ever again.#Boycott_Amazon pic.twitter.com/S2ptVaBa4T
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 19, 2022
इस पेंटिंग को देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है और इस पेंटिंग को ट्वीटर पर शेयर करके बॉयकॉट अमेजन लिख रहे है। ट्वीटर पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड कर रहा है। कई लोग लिख रहे है कि भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी पर इस तरह की पेंटिंग को पेश करना करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।
ट्वीटर पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मै अमेजन का बायकॉट कर रहा हूँ और मै सभी हिन्दुओं से निवेदन करता हूँ की सभी अमेजन इंडिया को बॉयकॉट करें। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, अमेजन ऐसे प्रोडक्ट बेचता है ताकि पैसा बनाए जा सके। यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं।x