मीडिया ग्रुप, 19 अगस्त, 2022
सिमरप्रीत सिंह
बागपत। छात्र की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के मामले में स्कूल चेयरमैन व शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शिक्षिका छात्र की पिटाई करती नजर आ रही है। मामला जानकारी में आने पर सीओ ने स्कूल में पहुंचकर जांच की थी।
बुधवार को पीड़ित छात्र के चाचा ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ का कहना है कि इस मामले में स्कूल के चेयरमैन व शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।