मीडिया ग्रुप, 12 अगस्त, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा निकली। इसमें शामिल महिला श्रद्धालुओं की टोली ने बाजार में दुर्गा मंदिर से कलश में जल भरा और वापस मंदिर में आकर यात्रा पूरी की।
इस दौरान मंगलचार के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के बारे में पदाधिकारियों ने जानकारी दी। गुरुवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर से शाम चार बजे शुरू हुई कलश यात्रा में पंडित पुष्पेंद्र शास्त्री को रथ में बैठाया गया।
यहां पर यजमान ओमप्रकाश अरोरा ने ध्वजा ली और मांगलिक भजनों के साथ कलश यात्रा दुर्गा मंदिर के लिए रवाना हुई। श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में शुरू हो रही भागवत कथा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर दुर्गा मंदिर से जल भरा और बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा को पूरा किया।
इस मौके पर भगवान हनुमान की ध्वज पताका लेकर हरीश अरोरा ने श्रद्धालुओं का नेतृत्व किया। शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा का सुबह आठ बजे से शुभारंभ होगा। दोपहर बाद तीन बजे से श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी।
कलश यात्रा में श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष नंदलाल भुडडी, महामंत्री महेश बब्बर, संजय जुनेजा, राजेश छाबड़ा, राकेश सुखीजा, सुरेश बब्बर, विजय गिरमानी, अशोक अरोरा, राजकुमार, शशि अरोरा, पिंकी ग्रोवर, किरन जग्गा, सोनी अरोरा मौजूद थीं।