मीडिया ग्रुप, 30 जुलाई, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। विकास के संकल्प के बीच रुद्रपुर विधायक सीए शिव अरोरा का जन्मदिन सादगी के साथ धूमधाम से मनाया गया। विधायक ने जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले गुरुद्वारे में आरदास की तो पांच मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। विधायक ने गांधी पार्क में स्थापित सबसे बड़े ध्वज का रोहणा के साथ वृक्षारोपण का देश भावना और हरियाली को संजोए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की कड़ी में उन्होंने कंचन तारा होटल पहुंचकर हवा यज्ञ में आहूतियां देने के बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। विधायक शिव अरोरा ने होटल में आयोजित सुंदरकांड में भी हिस्सा लिया। विधायक ने कहा कि वह विकास का संकल्प लेकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका संकल्प है की आने वाले दिनों में क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जायेगा। जिसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगे।
इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, मोहित कक्कड़, मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, राकेश सिंह, महामंत्री राधेश शर्मा, सुनील यादव, पार्षद मंयक कक्कड़, रोशन अरोरा, विकास शर्मा, धीरेश गुप्ता, सोनू वर्मा, हर प्रसाद कश्यप, शंभू कश्यप, नत्थू लाल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग माजूद रहे।