मीडिया ग्रुप, 14 जुलाई, 2022
काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 160 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत थाना कुंडा पुलिस ने पुराना ढेला पुल, काशीपुर-मुरादाबाद रोड से तस्कर को मोटर साइकिल से जाते समय चेकिंग के दौरान 160 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।