मीडिया ग्रुप, 12 जुलाई, 2022
गूलरभोज। क्षेत्र की ककराला नहर में नहा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेज दिया। मृतक रूद्रपुर का निवासी था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक आदर्श कालोनी रूद्रपुर निवासी युवक रविवार शाम यहां दोस्तों के साथ ककराला नहर में नहाने गया था। बताया जाता है कि नहाने के दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ लग गयी।
सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा है।