मीडिया ग्रुप, 11 जुलाई, 2022
हल्द्वानी। उत्तराखंड में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी के बीच एक दूसरे के तबादले को लेकर चल रहे विवाद के चलते जानलेवा हमला करते व आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामले से महकमों में हड़कंप मच गया है।
राजकीय पशु चिकित्सालय कुंवरपुर में तैनात महिला पशु चिकित्साधिकारी पर उनके ही कार्यलय में तैनात फार्मासिस्ट ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सिर में लकड़ी की फंटी से वार करने पर पशु चिकित्साधिकारी लहूलुहान हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया हैं।
वहीं हमले के बाद फार्मासिस्ट ने भी जहर खा लिया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। नैनीताल जिले के कुंवरपुर राजकीय पशु चिकित्सालय में डाक्टर व फार्मासिस्ट के बीच विवाद बढ़ गया।
दोनों एक-दूसरे के तबादले की मांग उच्चाधिकारियों से कर चुके थे। तबादले का विवाद इतना बढ़ गया कि फार्मासिस्ट ने पशु चिकित्साधिकारी पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद संदिग्ध हालत में जहर के सेवन से फार्मासिस्ट की मौत हो गई।