मीडिया ग्रुप, 09 जुलाई, 2022
रुद्रपुर। शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और अक्सर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इंदिरा चौक का चौड़ी करण शुरू हो गया है। इसके लिए लेफ्ट टर्न तैयार किया जा रहा है ताकि जाम से छुटकारा मिल सके।
बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने नगर निगम, नेशनल हाईवे, पीडब्लूडी व ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ इंदिरा चौक का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एनएच अधिकारियों को मानकों के अनुरूप इंदिरा चौक को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए फुटपाथ तक आ रहे टिनशेड और सीपीयू कार्यालय की चहारदीवारी हटाने को कहा था। इसके बाद पुलिस ने चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
ऊर्जा निगम ने इंदिरा चौक से विद्युत पोल हटाकर इसे अन्य जगह पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। पीडब्लूडी ने लेफ्ट साइट को भी क्लीयर करना शुरू कर दिया है। लेफ्ट टर्न निर्माण के लिए मिट्टी भरान किया गया।