मीडिया ग्रुप, 09 जुलाई, 2022
किच्छा। साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गए एक व्यक्ति की बाइक पूर्व सभासद की बाइक से टकरा गई। पूर्व सभासद ने अपने बेटों को बुलाकर हमला कर दिया। आरोप है कि घायल व्यक्ति से नकदी भी छीन ली। दुकानदारों ने घायल को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यक्ति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार शाम किच्छा आए थे। पुरानी गल्ला मंडी स्थित बाजार से सामान लेने पहुंचे तो भीड़ अधिक होने के कारण उसकी बाइक आगे जा रहे पूर्व सभासद की बाइक से टकरा गई। उसने गाली गलौज शुरू कर दी। फोन कर अपने बेटों को बुलाने के बाद हमला कर दिया। जेब में रखे 2450 रुपये भी छीन लिए। दुकानदारों ने बचाया। हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।