मीडिया ग्रुप, 05 जून, 2022
रुद्रपुर। गत रात्रि सीपीयू कर्मियों द्वारा मुख्य मार्ग पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दोषी पाये जाने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया। जानकारी के अनुसार सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट के नेतृत्व में सीपीयू कर्मी मुख्य मार्ग पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जांच कर रहे थे।
जिससे नशेड़ी वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। अभियान के दौरान एल्कोमीटर से जांच करने पर दो वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये। जिनका 10-10 हजार रूपये का चालान किया गया। जिसमे दो यूके नंबर बाईक के चालक शामिल है।
निरीक्षक राकेश बिष्ट ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान एसआई विजय विक्रम, दिनेश उप्रेती, सतपाल पटवाल, गणेश, दीपक भट्ट, प्रकाश, कमल व रघुवर आदि मौजूद थे।