मीडिया ग्रुप, 04 जुलाई, 2022
रुद्रपुर। बीते दिनों बीमारी के चलते एसटीएफ के जाबांज व मिलनसार सिपाही प्रमोद रौतेला का निधन हो गया था। जिसकी स्मृति व श्रद्धांजलि हेतु सिडकुल चौक पर रक्तदान शिविर व लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मियों, लोगों व कुमांऊ व गढ़वाल डीआईजी ने भी स्वर्गीय प्रमोद रौतेला का श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने रक्तदान कर स्वर्गीय प्रमोद रौतेला का श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय प्रमोद रौतेला के मित्रों व साथियों ने आपसी सहयोग से किया।
बता दें बीती 13 जून को कुमांऊ एसटीएफ के कांस्टेबल प्रमोद रौतेला का निधन हो गया था। जिनकी स्मृति में आज सिडकुल चौक पर लंगर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसआई वंदना चौधरी समेत कुमांऊ व गढ़वाल डीआईजी भी श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां कुमांऊ डीआईजी नीलेश आनंद भरणे व एसआई वंदना चौधरी ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिलेभर की संस्थाओं व अस्पतालों ने रक्तदान की व्यवस्था आदि की।
जिसमें नन्हे कदम समिति, जागृति संस्था, वंदे मातरम गु्रप, हेल्प टू अदर सोसायटी, गुरुनानक चैरिटेबल ट्रस्ट सोसयटी इंडिया, लेट श्री बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक, द मेडिसिटी ब्लड बैंक, एस एच हॉस्पिटल एंड ब्लड सेंटर, नारायण अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर, जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय आदि संस्थाओं ने रक्त एकत्र किया।
नीलेश आनंद भरणे, किच्छा विधायक पुत्र गौरव बेहड़, मैट्रोपोलिस मॉल प्रबंधक देवी लाल चौधरी समेत शहर के कई लोगों ने रक्त देकर स्वर्गीय प्रमोद रौतेला को श्रद्धांजलि दी।
वहीं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, समाजसेवी अजय तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व वन विकास निगम के चेयरमैन सुरेश परिहार, भाजपा नेता कृष्ण मोहन तिवारी, धीरेन्द्र मिश्रा, हरेंद्र राव मीनू, उमेश बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोपाल पटेल समेत शहर के कई लोगों ने स्वर्गीय प्रमोद रौतेला का श्रद्धांजलि अर्पित की।