ऊधमसिंह नगर : सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टों पर सख्त कार्यवाही के मूड में एसएसपी।

मीडिया ग्रुप, 25 जून, 2022

रुद्रपुर। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने कहा आने वाला समय काफी संवेदनशील है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तेजी से झूठी व भ्रामक बाते फैलाई जा रही है। इस तरह के डिजिटल वार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए डिजिटल वालंटियर्स को सतर्क रहना होगा, जिससे अराजक तत्व अपने मंसूबों में कभी सफल न हो सके।

बुधवार दोपहर पुलिस आफिस सभागार में डिजिटल वालंटियर्स के साथ आयोजित बैठक में बीते दिनों चाहे नुपुर शर्मा प्रकरण हो या फिर अग्निवीर योजना का विरोध इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तेजी से फैलाई जा रही भ्रामक पोस्टों पर नियंत्रण के साथ ही साइबर क्राइम पर प्रभावी रोक पर मंथन किया गया।

एसएसपी डा. मंजूनाथ ने डिजिटल वालंटियर्स की भूमिका को लेकर चर्चा के साथ ही उनकी जिम्मेदारी के साथ ही भूमिका का बोध करवाया। बैठक में सीओ आपरेशन परवेज अली सहित डिजिटल वालंटियर मौजूद रहे।