मीडिया ग्रुप, 24 जून, 2022
उधमसिंह नगर। गदरपुर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम सरदार नगर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही गदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि गदरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए सब को अपने कब्जे में ले लिया प्रथम दृष्टिता से मृत्यु का कारण गृह क्लेश का अंदेशा लगाया जा रहा है।
सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।