मीडिया ग्रुप, 19 जून, 2022
उत्तराखंड के पांच जिलों में शनिवार को 30 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 17 मरीज ठीक हुए हैं। देहरादून जिले में फिर से संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1553 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 1523 सैंपल निगेटिव मिले हैं। पांच जिलों में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं।
देहरादून में 18, उत्तरकाशी में पांच, हरिद्वार में चार, नैनीताल में दो, टिहरी जिले में एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों की तुलना में 17 मरीज ठीक हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक 89444 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 10 जिलों में 146 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
चंपावत, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में कोई सक्रिय मामला नहीं है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत दर्ज की गई है।