मीडिया ग्रुप, 13 जून, 2022
रूद्रपुर। विवाह के पांच साल बाद एक युवक अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पति के फरार होने के बाद ससुरालियों ने विवाहिता को सामान बाहर फेंक दिया और उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शिवनगर निवासी महिला ने बाल महिला हैल्प लाईन रुद्रपुर में दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह 5 वर्ष पूर्व सीटला कालौनी निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह मे माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया था। विवाह के समय से ही उसका पति शराब का सेवन करता था और नशे मे मुझे बुरी तरह से मारता पीटता था।
5 अप्रैल 2022 को युवक अपनी प्रेमिका को अपने साथ लेकर फरार हो गया। जिसके बाद ननद, जेठ , सास और ससुर घर से उसका सारा सामान फैंक दिया और कमरे में कब्जा कर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके शिवनगर रूद्रपुर आकर रहने लगी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति और अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।