मीडिया ग्रुप, 12 जून, 2022
रूद्रपुर। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ एवं राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में मुजफ्फरनगर में आयोजित बीस दिवसीय अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन कला शिविर में हल्द्वानी निवासी जे स्कूल ऑफ आर्ट्स मुम्बई से प्रशिक्षित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार जगदीश पाण्डेय ने पोस्टर कलर में नैनीताल का सुन्दर दृश्य बनाकर खूब वाहवाही लूटते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों को चैंका दिया।
श्री पाण्डेय को वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के विभिन्न महानगरों में उनकी कला प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें अमृतसर पंजाब, धर्मशाला हिमांचल, दिल्ली व उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा , पंतनगर आदि शहरों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्य ललित अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य व डीएवी इंटर कालेज के कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने अंकों व अक्षरों के माध्यम से विभिन्न पशु पक्षियों के चित्र बनाने सिखाये।
मुजफ्फरनगर के युवा चित्रकार दिनेश कुमार शर्मा ने कैनवस पर नारी शक्ति विषय लेकर सुन्दर कलाकृति उकेरी। सहारनपुर से आये छात्र चित्रकार योगेश ने ग्रामीण दृश्य का चित्र कागज पर उकेरा। इस अवसर पर रामकिशोर सैनी, इकरा सैफी, कनक आर्या, शिवांगी राजश्री, अक्षय कुमार, सागर कल्याण , राजन कुमार आदि ने भी सुन्दर दृश्य चित्रण बनाकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं संग्रहालय प्रभारी अनिल कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को कला सम्बंधित विभिन्न जानकारी देते हुए कहा कि इस कैम्प के दौरान बनाई गई कृतियों की कला प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इस अवसर पर राहुल शर्मा ने संगीत की धुन सुख के हम सब साथी गाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन ललित कला अकादमी के सदस्य प्रवीण कुमार सैनी ने किया।