मीडिया ग्रुप, 12 जून, 2022
किच्छा। विधायक कार्यालय पर शनिवार को ग्राम महाराजपुर के ग्रामीणों ने राजकुमार चिलाना के नेतृत्व में विधायक से मिलकर उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।
राजकुमार चिलाना के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम लालपुर से महाराजपुर जाने वाला सड़क खराब पड़ी है जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पीने के लिए नल और शीतल जल प्याऊ की भी मांग की गई है। इसके अलावा रात्रि में रोशनी के लिए एलइडी हाई मास्क लाइट की मांग भी की गई।
विधायक तिलक राज बेहड़ ने ज्ञापन में लिखी गई सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही। इस अवसर पर राजकुमार चिलाना, कमल चिलाना, राहुल चिलाना, अनमोल, उदित, शिवम, आदि लोग मौजूद रहे।