मीडिया ग्रुप, 12 जून, 2022
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र से एक मासूम बच्ची का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलने पर क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। सीओ सिटी अभय सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। अपहरण कर्ताओं ने बच्ची के परिजनों से लाखों की फिरौती भी मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो अपहरणकर्ता फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। इधर सीओ सिटी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि बच्ची की तलाश की जा रही है।