उधमसिंह नगर : रुद्रपुर के दो वार्डों में उपचुनाव शुरू, भाजपा प्रत्याशी सागर अपने वार्ड से आई रुझान में आगे।
मीडिया ग्रुप, 12 जून, 2022
रुद्रपुर। महानगर के दो वार्डों में 36 और 13 में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी है। वार्ड नंबर 36 में भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट अशोक सागर ने अपना वोट डालकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा मतदाताओं में भाजपा के प्रति काफी रुझान दिख रहा है।
जिससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से मेयर रामपाल सिंह और विधायक शिव अरोरा रुद्रपुर को मॉडर्न शहर बनाने में लगे हैं। मतदाताओं के आशीर्वाद से वह भी अपने वार्ड को मॉडर्न वार्ड बनायेंगे। वार्ड को नशामुक्त किया जाएगा। जिन सफेदपोश ने अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाकर दुकानों का निर्माण किया जायेगा।
ताकि वार्ड के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जीत के बाद तभी अपना स्वागत करायेगें, जब जनता से किया वादे पूरा कर लेंगे। माना जा रहा कि वार्ड नंबर 36 में भाजपा प्रत्याशी की बड़ी जीत होगी।