मीडिया ग्रुप, 11 जून, 2022
रूद्रपुर। हाईवे पर वाहन खराब होने पर गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी को चेक कर रहे ड्राईवर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल ड्राईवर को अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पीलीभीत निवासी युवक सिडकुल की एक कंपनी में वाहन चलाता था। वह आजादनगर ट्रांजिट कैम्प में किराये का कमरा लेकर रहा था। जगन्नाथ कम्पनी का सामान काशीपुर देकर वापस रुद्रपुर लौट रहा था इसी बीच केलाखेड़ा क्षेत्र में वाहन खराब हो गया। जिस पर युवक गाड़ी से नीचे उतरकर देखने लगा।
इसी बीच उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रुद्रपुर अस्पताल लाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।