मीडिया ग्रुप, 07 जून, 2022
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से चम्पावत जा रहा पिकप वाहन जामिरखेत के एक्वा पैराडाइज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह यूपी नंबर पिकप पिथौरागढ़ से चम्पावत जा रहा था। एक्वा पैराडाइज के पास सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ ,फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। वाहन में सात लोग सवार थे। हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां रब्बानी और सुभान की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि वाहन में सवार यूपी निवासी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
मुनासिब और नाजिम की स्थिति बेहद गंभीर होने से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। तीन घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। हादसे के शिकार लोग पुराने कपड़ों से कंबल आदि बनाने का कार्य करते हैं। पुराने कपड़ों के लिए धारचूला गए थे वापसी में मंगलवार को पिथौरागढ़ से चम्पावत को जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।