उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को शिक्षा के लिए किया प्रेरित।

मीडिया ग्रुप, 02 जून, 2022

रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी से प्रस्थान कर खटीमा पहुँचे। श्री धामी के राधा स्वामी सत्संग व्यास मैदान हेलीपैड पहुँचने पर पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, मंडी चैयरमेन नंदन सिंह खड़ायत, कमलेन्द्र सेमवाल, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई के अलावा अमित पाण्डे, संतोष अग्रवाल आदि शामिल थे।

इसके उपरांत श्री धामी अपने काफिले के साथ नगला तराई की ओर प्रस्थान किया। रास्ते मे श्री धामी ने चाट भंडार पर रुक कर गोल गप्पे का स्वाद लिया। इस दौरान दो बालिकाओं ने ठेले पर पहुँच कर सीएम सिक्योरिटी से मुख्यमंत्री श्री धामी से बात करने व सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की।

बालिकाओं को अपनी ओर आतुर देखकर मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाया और बालिकाओं से उनका नाम पूछने के साथ ही उनसे विद्यालय एंव शिक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं को पूरी मेहनत एंव मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं को आशीर्वाद दिया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

लगभग 10 मिनट के पश्चात काफिला फायबर कम्पनी की ओर बढ़ा, रेलवे फाटक के नज़दीक परिचित चिरोंजी लाल व नंदकु लाल को देखकर काफिला रोककर उनसे मुलाकात की व उनका हाल-चल जाना। तत्पश्चात श्री धामी ने फायबर कम्पनी पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व समस्याएं सुनी।