मीडिया ग्रुप, 02 जून, 2022
काशीपुर। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल गैस प्लांट के ट्रक ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी श्याम यहां सुल्तानपुर स्थित गैस प्लांट में एलपीजी ट्रक ड्राइवर था। बताते हैं कि बुधवार की शाम लगभग 6ः30 बजे जब वह प्लांट के बाहर से चाय पी कर डड्ढूटी के लिए अंदर जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात लगभग 10ः30 बजे जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए ट्रक ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के 2 पुत्र व एक पुत्री है। उसकी एक पुत्र की शादी हो चुकी है। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।