मीडिया ग्रुप, 01 जून, 2022
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र तराई विहार कालोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने पंखे के कुंडे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक को पंखे के कुंडे में लटका देख परिवार के लोगो के होश उड़ गये। आनन फान में उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक मंगल वार शाम को युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही पंखे के कुंडे में गले में फंदा लगा कर लटक गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। बाद में शव को पोस्टमार्टम को भेजा। रम्पुरा पुलिस ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया। युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा।