मीडिया ग्रुप, 01 जून, 2022
रुद्रपुर। मुख्य बाजार गुड़ मंडी में कुमाऊं फुटवेयर की दुकान में आधी रात को अचानक आग लग गई। इससे आस पास दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग से लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा।
जानकारी के मुताबिक किच्छा निवासी अजीम की रुद्रपुर गुड़ मंडी में कुमाऊं फुटवियर के नाम से दुकान है। बताया जाता कि दुकान स्वामी मंगलवार की रात 10 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चला गया। रात को दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख चौकीदार ने लोगों को जानकारी दी। मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई।
इसी बीच सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। दुकान स्वामी भी पहुंच गए। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग बुझाने में कई घंटे लग गए।आग में लाखों की क्षति का अनुमान है।