मीडिया ग्रुप, 01 जून, 2022
रुद्रपुर। काशीपुर रोड फ्लाई ओवर पार करते सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भिड़ गया। इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह काशीपुर रोड पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था।
इसी दौरान बरेली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा यूपी नंबर ट्रक का चालक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गया। इससे बरेली निवासी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक लेकर कहा जा रहा था। इसकी जानकारी ट्रक मालिक के आने के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।