उधमसिंह नगर : युवती का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तारी न होने पर भाजपाईयों में रोष, किया कोतवाली में हंगामा।
मीडिया ग्रुप, 31 मई, 2022
किच्छा। नहाते समय युवती का वीडियो बनाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नामित सभासद राजीव सक्सेना के नेतृत्व में भाजपाईयों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार के साथ पहुॅचे लोंगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राजीव सक्सेना की पुलिस अधिकारियो से तीखी नोक झोक हो गयी।
हंगामे की सूचना पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी हासिल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सहित पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अश्वासन दिया परन्तु हंगामा कर रहे लोगों द्वारा साफ कर दिया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक सभी कोतवाली परिसर में निरन्तर प्रदर्शन करते रहेगे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है, घटना में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नही जायेगा, मामले की गम्भीरता को लेकर आरोपियों की गिफ्तारी को अलग-अलग टीम गठित की गयी है, तथा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, भाजपा नेता दिनेश भाटिया, कुमार सौरभ सिंह, अमित सक्सेना, अमित सक्सेना ‘मंटू’, अंशुल गंगवार, इशान्त सक्सेना, सचिन सक्सेना, जानकी तिवारी, पूनम गंगवार, आरती दूबे, हेमा शर्मा, रजनी गुप्ता, ज्योति जडिया, हरिओम वर्मा, अमनोल अरोरा, सचिन सक्सेना, बलवंत राठौर, डम्पा कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।