मीडिया ग्रुप, 31 मई, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किषोर पंत ने जनपद के जसपुर के बलकरन सिंह के मेधावी पुत्र अर्पित चैहान को सिविल परीक्षा में 20वां स्थान पर प्राप्त करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविश्य के लिए षुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि परिवार के सहयोग व कड़ी मेहनत से अर्पित को उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को षुभकामनऐं दी।
जिलाधिकारी उत्तीर्ण हुए सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व निश्ठा के साथ करें ताकि जनता को आपकी योग्यता का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने मेरिट लिस्ट में आने से वंचित अभ्यर्थियों के लिए कहा कि वे असलता से निराष न होकर अपनी कमजोरी व मजबूती पर आत्म मंथन करते हुए रणनीति बनाकर तैयारी करें। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई षाॅर्टकट नहीं होता। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी पूरी लगन व मेहनत से आगामी परीक्षा की तैयारियों में पुनः जुट जायें।