उधमसिंह नगर : भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप के साथ युवक गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 21 मई, 2022

किच्छा। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, टेबलेट व कैप्सूल की खेप पहुंचाने आए उत्तर प्रदेश के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर इंजेक्शन बेच लंबे समय से मोटा मुनाफा कमा रहा था।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन की तस्करी की सूचना पर दरऊ चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद ने कांस्टेबल उमेश सिंह, कुलदीप सिंह के साथ शुक्रवार सायं कुरैया तुलसी द्वार मार्ग पर घेराबंदी कर सड़क किनारे खड़े संदिग्ध को दबोच लिया।

उसके पास से बरामद कट्टे में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन पुलिस ने बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने अपना नाम इस्तकार निवासी ग्राम जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस की सूचना पर मौके पर तहसीलदार सुरेश चन्द्र बुड़लाकोटी के दिशा निर्देश में पुलिस ने बरामद किए गए प्लास्टिक के कट्टे की तालाशी ली।

कट्टे से पुलिस ने 116 फेनिरामाइन मेलेट इंजैक्शन, 16 डायजेपाम, 1020 टेबलेट अल्प्राजोलम , ट्रामाडोल डाइसाइक्लोमीन, एसिटामिनोफेन कैप्सूल बरामद हुआ। तहसीलदार बुड़लाकोटी द्वारा इंजेक्शन व दवाओं को रखने संबंधित दस्तावेज तलब किए जाने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि ऊधम सिंह नगर में नशीले इंजेक्शन व टेबलेट की बड़ी मांग है।

जिस पर वह बहेड़ी के शोभित मेडिकल व राहुल मेडिकल से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट लाकर किच्छा व लालपुर क्षेत्र में नशे के आदी हो चुके युवाओं को महंगे दाम पर बेच देता हूं। पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर स्थानीय स्तर पर काम करे वाले तस्करों के संबंध में जानकारी ले रही है।