मीडिया ग्रुप, 18 मई, 2022
रुद्रपुर। संदिग्ध हालातों में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक रूद्रपुर -लालकुंआ रेलवे ट्रक पर धर्मपुर और छत्तरपुर के बीच आज एक शव शव पड़े होने की सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। उसकी उम्र करीब चालीस वर्ष आंकी गयी हैं। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास के लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।