मीडिया ग्रुप, 18 मई, 2022
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ईन दिनों वह पुलिस लाइन में तैनात था। करीब दो साल पहले उसका विवाह हुआ था और 6-7 माह का एक बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को विमल की पत्नी खाना बना रही थी, जबकि वह अपने कमरे में था।
इस बीच संदिग्ध हालात में उसकी तबियत खराब हो गई और वह कमरे में अपने बेड में बेहोश पड़ा हुआ मिला। यह देख परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट, आरआई वीपी भट्ट सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।