मीडिया ग्रुप, 16 मई, 2022
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा में एक नवविवाहिता की बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका लगभग 6 माह के गर्भ से बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना कुंडा निवासी मंतशा की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व दानिश नामक युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुई। दंपत्ति के एक पुत्र है। मृतक परिवार का आरोप है कि पिछले कुछ समय से नव विवाहिता को ससुराल वाले दहेज की खातिर प्रताड़ित किया करते थे।
बताते हैं कि गत रविवार को लगभग 2ः30 बजे नवविवाहिता की ससुराल में बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत्यु की सूचना जैसे ही मायके वालों को मिली उन्होंने बखेड़ा खड़ा कर दिया।
मृतका की दादी रजिया का आरोप है कि उसकी पुत्री की बकायदा षडड्ढंत्र के तहत दहेज को लेकर हत्या की गई है। मृतक की दादी ने कहा कि वह आरोपी पति समेत उसके परिजनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करेगी। फिलहाल घटना के बाद से मृतक परिवार में शोक व्याप्त है।