मीडिया ग्रुप, 13 मई, 2022
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल नैनीताल पहुंचेंगे। यहां वह वित्तीय वर्ष 2022-23 के आम बजट को लेकर संवाद कार्यक्रम में मंथन करेंगे। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। संवाद कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष व अपर सचिव स्तर के अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।
राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है जब बजट से पहले नैनीताल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नैनीताल क्लब में प्रस्तावित इस कार्यक्रम के व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है। दुबारा सत्ता में आई धामी सरकार ने विधानसभा में लेखानुदान पारित कराया था।
अब सरकार विधानसभा के पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी में है। राज्य में हर बार बजट पेश होता है लेकिन स्टेक होल्डरों की शिकायत रहती है कि उनके सुझाव नहीं लिए गए। इस बार सरकार इस धारणा को पूरी तरह समाप्त करना चाहती है। इसलिए देहरादून व नैनीताल में प्री बजट स्टेक होल्डर कंसल्टेशन प्रोग्राम तय किया गया है।
सरकार की ओर से नैनीताल में 14 मई को तय संवाद कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रस्तावित है। कृषि व इससे संबंधित सेक्टर कृषि उत्पादक, उद्यान एवं मसाला उत्पाद, पशुपालन व मत्स्य उत्पाद, जिला दुग्ध संघ सहकारी संघ, शहरी व ग्रामीण लोकल बाडी में कुमाऊं मंडल के जिला पंचायत अध्यक्ष, कुमाऊं के नगर निगमों के मेयर, इंडस्ट्री एंड एमएसएमई में कुमाऊं-गढ़वाल चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि, सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन, वैकल्पिक ऊर्जा एसोसिएशन, ट्रेड एसोसिएशंस आफ कुमाऊं डिवीजन, टूर आपरेटर्स एसोसिएशन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से सुझाव लिए जाएंगे।