मीडिया ग्रुप, 06 मई, 2022
देहरादून। चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्मला गहतोड़ी के नाम की घोषणा की गयी है। बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी ने सीट खाली की थी। जिसके बाद से ही चंपावत में उपचुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गयी।
उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 9 मई को नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर चुके हैं। उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर बीते दो दिनों से मंथन चल रहा था। आज आखिरकार चम्पावत उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
निर्मला गहतोड़ी कब अपना नामांन दाखिल करेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है। पता चला है कि कांग्रेस इस सीट पर दो बार विधायक रहे हेमेश खर्कवाल को चुनाव लड़ाने के मूड में थी लेकिन उनके इनकार के बाद कांग्रेस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्मला गहतोड़ी के नाम की घोषणा कर दी।