मीडिया ग्रुप, 06 मई, 2022
रुद्रपुर। पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रखते हुए 200 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा सांय कालीन चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान सुतईया प्राथमिक विद्यालय मोड़ के पास बाइक सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी बाइक को रोककर पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम पता नईम खान निवासी ग्राम बरेली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
नईम का कहना था कि वह स्मैक को फतेहगंज के रहने वाले कसाई से कम दामों पर लेकर आता है और यहाँ अच्छे दामो में बेचता है। पूछताछ के दौरान नईम ने इस धंधे में शामिल अन्य कई लोगों के बारे में भी जानकारी दी।
पुलिस ने बरामद स्मैक व बाइक कब्जे में लेकर नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।