मीडिया ग्रुप, 05 मई, 2022
रूद्रपुर। साइबर ठग ने खुद को बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली और उसके खाते से करीब दो लाख रूपये पार कर लिये। पीड़ित ने साइबर क्राइम स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रीत बिहार फाजलपुर मेहरोला निवासी रामजी शुक्ला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का अधिकारी बताया । कहा कि आप के क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिवार्ड प्वाइन्ट है।
जो खाते में ट्रांसफर कर दिये जायेंगे। इसके लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल बतानी होगी। पहली बार में उसने जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुनः उसने अगले दिन फोन किया रिवार्ड प्वांइट ट्रांसफर करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी।
उसकी बात विश्वास करते हुए उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे दी। जिसके बाद एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 1,98,029.39 रूपये कट गये। तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।