मीडिया ग्रुप, 05 मई, 2022
नई टिहरी। दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित चार लोगों को पुलिस ने नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपी चारधाम यात्रा में नकली नोट चलाने आये थे। उनकी योजना चारधाम यात्रा के दौरान नकली नोटों की बड़ी खेप लाने की थी।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देवप्रयाग में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट देकर खरीददारी करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को जब पुलिस ने रोका तो उसमें सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद हुए।
जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार सवार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है और अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं।
पूछताछ में पता चला कि ये लोग रुद्रप्रयाग तक गए थे, जहां से उन्होंने वापसी के दौरान कई जगह नकली नोट चलाए थे। अब उनकी योजना जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर उसको चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी।
पकड़े गये आरापितों में दिल्ली पुलिस का सिपाही सचिन निवासी थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा, हितेश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा, दीपक कुमार निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा और मोहित निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा शामिल हैं।