मीडिया ग्रुप, 02 मई, 2022
रुद्रपुर। शाम होते ही बार में तब्दील होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान पुलिस ने शराब पी रहे छह लोगों को दबोच लिया। साथ ही चार ढाबा स्वामियों समेत दर्जनों लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
रविवार रात साढ़े आठ बजे के बाद सीओ सिटी अभय सिंह, एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में रम्पुरा, बाजार और आदर्श कालोनी चौकी पुलिस कोतवाली में एकत्र हुई। इसके बाद इंदिरा चौक से डीडी चौक तक जगह जगह रेस्टोरेंट और ढाबों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रेस्टोरेंट और ढाबों में लोग शराब पीते हुए मिले।
जिस पर पुलिस ने छह लोगों को दबोच लिया। जबकि कई लोग पुलिस को देख भाग निकले। बाद में पुलिस ने चार ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों का पुलिस एक्ट में चालान किया। सड़क किनारे ठेलियों पर भी लोग शराब पीते हुए मिले। शराब पीने व पिलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में शराब पीने वाले 52 व्यत्तिफयों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 13,250 रुपए वसूल किए गए।
वहीं नैनीताल रोड स्थित पंजाबी हट रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बिठाकर शराब पिलाने पर पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अभियान में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ सिटी अभय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, रम्पुरा चौकी प्रभारी अमित जोशी, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, बगवाड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल,एसआई अशोक कांडपाल, एसआई मनोज जोशी,एसआई समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया।