मीडिया ग्रुप, 30 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक मुनस्यारी का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार सुबह लालकुआं और पंतनगर के बीच सड़क किनारे 40 वर्षीय युवक का शव देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। साथ ही एकत्र लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक बिजली का बिल और करीब 1200 रुपये की नकदी मिली। उसके पास से पुलिस को पेनकार्ड की फोटो कापी और फोन मिला।
पेनकार्ड की मदद से उसकी पहचान ग्राम रूपाल, मतकोट, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ निवासी गंगा गिरी के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के माथे और सिर पर मिले हल्के चोट के निशान से अज्ञात वाहन की चपेट में आने की आशंका है।