मीडिया ग्रुप, 30 अप्रैल, 2022
देहरादून। बाथरूम में घुसे गुलदार के शावक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया। जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। शनिवार सुबह घमंडपुर मार्ग निवासी मंसाराम कुकरेती का बेटा जब अपने स्नानागार में गया तो अंदर गुलदार के शावक को बैठे देख उसके होश उड़ गये। उसने तुरंत बाहर आकर दरवाजा बंद कर दिया और परिवाजनों को इसकी जानकारी दी।
इस पर मंसाराम कुकरेती ने रानीपोऽरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को गुलदार के घर में घुसे होने की सूचना दी। जिस पर ग्राम प्रधान ने बड़कोट रेंज के वन कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रेंज की टीम ने पिंजरे की मदद से शावक का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
बड़कोट वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि रेस्क्यू किये गए गुलदार के नर शावक की उम्र लगभग सवा साल है, जो पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आया था। जिसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया।