मीडिया ग्रुप, 26 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो युवकों को लोगो ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनो को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तलाशी लेने पर दोनो के पास से नशे के इंजेक्शन बरामद हुये। पुलिस ने दोनो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल की रात जितेन्द्र मण्डल व सर्वेस कुमार जिला पीलीभीत यूपी कालोनी में घूम रहे। दोनो पर आरोप है कि वहां पर वह लोग नशे के इंजेक्सन बेच रहे। संजीव व नरेश तथा महानन्द सरकार ने पकड़ लिया। दोनो को पकड़ने के बाद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनो के पास से नशे इंजेक्शन बरामद हुये। ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुदंरम शर्मा ने बताया कि दोनो के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही हैं। ये दोनो नशे के इंजेक्शन कहां से खरीद कर लाकर बेचते हैं।