मीडिया ग्रुप, 27 अप्रैल, 2022
काशीपुर। मानसिक रूप से कमजोर एक विधवा को घर में अकेली पाकर युवक ने दिनदहाड़े चाकुओं की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता पर धारदार हथियार से कातिलाना हमले भी किए गए।
पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया।
घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे जब उसकी विधवा पुत्री घर में सो रही थी इसी दौरान मोहसीन नामक युवक अचानक घर में घुस आया और चाकू गर्दन पर रखकर विधवा से बलपूर्वक दुष्कर्म करने लगा।
इस दौरान शोर-शराबा होने पर आरोपी युवक ने मंसूबे में कामयाब ना होता देख पीड़िता पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर उसने पीड़िता के मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।