मीडिया ग्रुप, 26 अप्रैल, 2022
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। 27 अप्रैल को प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के होटल रुद्रा कॉन्टिनेंटल में होने वाले स्वागत एवं कार्यक्रम को लेकर विधायक शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओ की बैठक ली एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप ।
विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री बनने के एक दिवसीय रुद्रपुर आगमन को लेकर कार्यकताओ में खासा उत्साह है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रुद्रपुर विधानसभा में सभी जगह कार्यकताओ के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में रुद्रा होटल में होने वाली सभा मे पहुँचने के लिये आग्रह किया जा रहा है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा 27 अप्रेल को मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पुचेंगे जहां से वह सभा स्थल के लिये प्रस्थान करेगे उसके अलावा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कथा में शामिल होंगे एव एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करेगे। विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और उनके प्रवास को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है निश्चित रूप से प्रदेश का नेतृत्व युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है जिससे प्रदेश भर को उनसे खासी उमीद है और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में आने वाले समय मे चूहमुखी विकास होने वाला है । शिव अरोरा ने सभी स्थानीय कार्यकताओ को अधिक से अधिक रुद्रा होटल में पहुँचने की अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया।
बैठक में मेयर रामपाल, उत्तम दत्ता, के के दास, यशपाल घई, विवेक सक्सेना, सुशील यादव, राकेश सिंह, हरीश भट्ट, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य , अमित नारंग, राजेन्द्र श्रीधर, गजेंद्र प्रजापति , तरुण दत्ता, वेद ठुकराल, विकास शर्मा, भारतभूषण चुघ, सुनील यादव, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, ललित बिष्ठ, आयुष चिलाना, सुरजीत, अजय मौर्य, नरेश उप्रेती, किरन विर्क, विनय विश्वास, अम्बर सिंह मयंक कक्कड़, त्रिलोक कोली व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।