मीडिया ग्रुप, 22 अप्रैल, 2022
नानकमत्ता। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्मैक तस्कर को घेरा तो उसने स्मैक की थैली जलाशय में फेंक दी जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वह बरेली से स्मैक लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर दी है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बुधवार की शाम प्रतापपुर चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ नानकसागर जलाशय के छठ घाट तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। ग्राम गिधौर की ओर से आ रही बाइक पर सवार युवक ने पुलिस की चेकिंग देख बाइक वापस घुमा ली और भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने अपनी जेब में रखी पन्नी जलाशय की ओर फेंक दी। पुलिस ने युवक को दबोच लिया।
तलाशी में उसके कब्जे से स्मैक तौलने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 810 रुपये तथा फैंकी गई थैली से 14.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम खटीमा निवासी राम बताया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक सीज कर आरोपी को एनडीपीएस के तहत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।