मीडिया ग्रुप, 18 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। मोहल्ला रम्पुरा में एक व्यक्ति द्वारा विधवा के घर जबरन घुसकर उसके साथ दुराचार की कोशिश की गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला का आरोप है कि रम्पुरा निवासी ‘तेज’ पहले से शादीशुदा है उसके 4 बच्चे जिसमें से एक लड़की की शादी भी हो चुकी है ।
तेज की गन्दी नियत उस पर कई वर्षाे से है। तेज आये दिन रास्ते मे उसे रोक लेता है । जब वह इसका विरोध करती है तो तेज गालिया देते हुए मारपीट करता है। गत 11 अप्रैल की सायं तेज घर के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगा जब इसका विरोध किया तो तेज जबरन घर मे घुस गया और दरवाजा अन्दर से बन्द कर अभद्र व्यवहार करने लगा।
महिला का आरोप है तेज रेप करने की कोशिश करने लगा तो किसी तरह से शोर मचाकर खुद को बचा लिया। तेज धमकी देते हुए भाग निकला।
महिला का कहना है वह सारा दिन काम से बाहर रहती है और उसके बच्चे घर पर अकेले रहते है जिसके कारण उसे तेज से अपनी तथा बच्चों की जान माल का खतरा भी बना हुआ है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।