मीडिया ग्रुप, 12 अप्रैल, 2022
रामनगर। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम ग्राम धनपुर घासी पीरुमदारा निवासी नवीन राणा अपने दोस्त संजय और हरेंद्र के साथ बाइक से काशीपुर की ओर से अपने घर की ओर आ रहा था।
इसी बीच हिम्मतपुर के समीप उनकी बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने नवीन राणा को मृत घोषित कर दिया इसके अलावा घायल संजय और हरेंद्र की हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार करने के उपरांत चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।