मीडिया ग्रुप, 02 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। जिले भर के शहरों में रविवार को भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने के आदेश पुलिस की ओर से जारी किए गए हैं।
03 अप्रैल, 2022 रविवार को राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न होने वाली है। परीक्षार्थियों के सुगम यातायात हेतु काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर, सितारगंज, खटीमा में प्रातः 07-00 बजे से रात्रि 10-00 बजे तक भारी वाहनों हेतु नो एंट्री का आदेश पुलिस द्वारा जारी किया गया है।