मीडिया ग्रुप, 02 अप्रैल, 2022
सहारनरपुर। देहरादून-अंबाला हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दादा-पौत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की और ट्रक पीछे हटाया तो क्लीनर को कुचल दिया। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
हादसा शुक्रवार रात करीब आठ बजे थाना गागलहेडी क्षेत्र में अंबाला-देहरादून हाईवे पर गांव भाभरी मोड़ के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार राजबल (54) पुत्र बदलू निवासी हिरनबाड़ा, थाना बाबरी, शामली और उनकी पौत्री सृष्टि (7) की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले क्लीनर की पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे के वक्त राजबल अपनी पौत्री के साथ से छुटमलपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। क्लीनर ट्रक से नीचे उतर गया। बाइक सवारों की मौत होने के बाद चालक हड़बड़ा गया और उसने ट्रक को पीछे हटाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक क्लीनर भी चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लिया।